Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

आपका प्रमान पत्र खो गया है इस पर विज्ञापन

Answers

Answered by RaghavBhardwaj95
0

                                                प्रमाण पत्र खोने पर

मेरा नाम मोहन शर्मा है। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरा दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र खो गया है।  यह २९ मार्च ,२०२० को  तक़रीबन १२:३० pm तक चंडीगढ़  सेक्टर - ४३ के बस अड्डे में खोया है। यह प्रमाण पत्र मेरे लिए बहुत आवश्यक है। इस प्रमाण पत्र पर मेरे नाम मोहन शर्मा,  रोल नंबर - १५२५२५२ ,पिताजी का नाम श्री राधेश्याम और माता जी का नाम श्रीमती राजकुमारी लिखा है। साथ ही इसमें मेरे फोटो भी लगी है।  

इसलिए जिस किसी को भी प्रमाण पत्र मिलता है वो नीचे दिए गए पते या फ़ोन नंबर पर मुझे संपर्क करे।

मोहन शर्मा

पता: गांव व डाकघर ग्रह जमूला ,

तहसील सुजानपुर, डिस्ट्रिक्ट सोलन

फ़ोन नंबर - १२५२५२५२५२  

Similar questions