Hindi, asked by hitkar585, 11 months ago

आपको प्रधानाचार्य के द्वारा सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार प्राप्त हुआ । अपनी प्रसन्‍नता को अभिव्यक्त करते हुए अपने पिताजी की पत्र लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
44

Answer:

पिता को पत्र

पूज्य पिताजी स्थान_____

सादर प्रणाम दिनांक____

मैं कुशलता से हूं , आशा करता हूं आप भी स्वस्थ एवं ठीक-ठाक होंगे । मैं इस पत्र के माध्यम से अपनी प्रसन्नता को अभिव्यक्त कर रहा हूं , दरअसल मुझे इस बार अपने स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा इस विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार मिला है । जब मैं सब श्रेष्ठ छात्र चुना गया था , तब से लेकर आज तक मैंने जितने भी काम किए , सभी नियमों एवं अनुशासन के अंतर्गत थे । इसीलिए प्राचार्य महोदय ने मुझे सबसे छात्र के रूप में पुरस्कृत किया । आज मुझे बहुत खुशी है कि मैंने आपका सीना खुशी से और चौड़ा कर दिया । घर पर सभी को मेरा प्रणाम कहिएगा और छोटों को प्यार ।

आपका प्रिय पुत्र

नेतन

#AnswerWithQuality

#BAL

Answered by sulekhasharmasurekha
0

Explanation:

iske hi nanaji ke Patra de sakte ho Nana ka

Similar questions