English, asked by sumanjitanpaswan14, 1 day ago

आपके पेंसिल बॉक्स का स्केल कितने बित्ते (बालिश्त) का है? (क) एक (ख) दो (ग) तीन​

Answers

Answered by bhatiamona
0

आपके पेंसिल बॉक्स का स्केल कितने बित्ते (बालिश्त) का है? (क) एक (ख) दो (ग) तीन​

सही जवाब है...

(क) एक

स्पष्टीकरण :

पेंसिल बॉक्स का स्केल लगभग एक बालिश्त का होता है। बालिश्त लंबाई मापने की पारंपरिक विधि है, जिसमें मानव के हाथ के फैले पंजे के अंगूठे के एक सिरे से लेकर कनिष्ठका उंगली यानी सबसे छोटी उंगली के सिरे तक की दूरी ली जाती है। पंजा इस प्रकार हो वो पूरी तरह फैला हो।

भारतीय उपमहाद्वीप में बड़ी वस्तुओं की लंबाई मापने में प्रयुक्त किया जाता था। एक सामान्य वयस्क पुरुष का हाथ का बालिश्त लगभग 9 इंच का होता था और एक बच्चे का हाथ लगभग 6 इंच का होता था। इसी कारण बॉक्स में पेंसिल बॉक्स के लगभग एक बालिश्त का होगा।

Similar questions