Hindi, asked by anushka938, 9 months ago

आपके पिताजी 30 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस घटना के लिए 10 सितंबर को एक पार्टी है जिसमें आपको एक पत्र लिखकर अपने दोस्त को बुलाना होगा.

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

परीक्षा भवन

के०ख० ग ०

दिनांक 28 अगस्त 2020

प्रिय मित्र

मधुर स्मृतियां

मैं यहां कुशल हूं। आशा करती हूं कि तुम भी वहां सकुशल होगी। तुम्हे यह जानकर अतिप्रसंता होगी कि मेरे पिता जी 30 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके लिए हमने एक कार्यक्रम आयोजित करा है। ये कार्यक्रम 10 सितंबर को रखा जाएगा।

मैं तुमसे निवेदन करती हूं कि तुम इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर किसकी शोभा बढ़ाओ। तुम अपने माता पिता को साथ लेकर आना। मैं तुम्हारा इंतज़ार करूंगा।

अंकल व आंटी को नमस्कार।

तुम्हारी सखी

क०ख०ग०

Similar questions