Hindi, asked by rameshrawal2003, 5 months ago

आपके पिताजी का जयपुर सथानातंरण हो गया है। अतः आप प्रधानाधयापकजी के नाम पत्र लिखिए​

Answers

Answered by ayuba51
3

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानार्चा महोदय,

------------विद्यालय का नाम

-----------पता।

विषय — स्थानांतरण प्रमाण—पत्र लेने के लिए प्रार्थना—पत्र।

मान्यवरन,

सानुरोध प्रार्थना है कि मेरे पिता जी एक सरकारी कर्मचारी है। उनका स्थानांतरण मेरठ से आगरा हो गया है। इसलिए हमारा पूरा परिवार पित जी के साथ जा रहा है। मुझे भी साथ जाना पड़ रहा हे।

अत: आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण—पत्र देने की कृपा करें, ताकि वहॉं जाकर मैं किसी अन्य विद्यालय में प्रवेश ले सकूॅं।

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम

कक्षा

दिनांक

Answered by gopaldhangar720
1

Answer:

प्रति,

श्री मान प्रधानाचार्य महोदय,

स्कूल नाम xyz,

विषय- पिताजी का स्थानातरण होने के संबंध में ,

महोदय,

मै आपके स्कूल का कक्षा 11th का छात्र हु, मेरे पिताजी का अचानक स्थानातरण होने के कारण में आगे कि पड़ाई आपके विद्यालय से नहीं कर पाऊंगा , अतः आप मुझे दूसरे स्कूल में एडमिशन हेतु ट्रांसफर सर्टिफकेट प्रदान करने की कृपा करे ।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

xyz

पिता का नाम

xyz

दिनांक

xyz

Similar questions