आपके पिताजी का स्थानांतरण हो गया है, आपको भी उनके साथ अब दूसरे शहर
में रहना है। प्रधानाचार्य से विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध
करते हुए आवेदन पत्र लिखिए।
Answers
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
प्लस टू जे एस पी एस हाई स्कूल l
विषय छुट्टी के संबंध में ,
महाशय,
सविनय निवेदन यह है l कि मेरे पिताजी का स्थानांतरण हो गया है l मेरे पिताजी को अब दूसरे शहर में रहना है l प्रधानाध्यापक से विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध करता हूं l मैं इस शहर में नहीं रहने के कारण मैं इस विद्यालय मैं नहीं आ पाऊंगा l इसलिए मुझे इस विद्यालय का परित्याग का प्रमाण चाहिए l
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मुझे
निर्गत करने का कृपा करें
आपका विश्वास
नाम - फुगी
वर्ग - नवम
रोल नंबर- 1
दिनांक-1 जन 2019
Answer:
सेवा में , श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय प्लस टू जे एस पी एस हाई स्कूल l विषय छुट्टी के संबंध में , महाशय, सविनय निवेदन यह है l कि मेरे पिताजी का स्थानांतरण हो गया है l मेरे पिताजी को अब दूसरे शहर में रहना है l प्रधानाध्यापक से विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध करता हूं l मैं इस शहर में नहीं रहने के कारण मैं इस विद्यालय मैं नहीं आ पाऊंगा l इसलिए मुझे इस विद्यालय का परित्याग का प्रमाण चाहिए l अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मुझे निर्गत करने का कृपा करें आपका विश्वास नाम - फुगी वर्ग - नवम रोल नंबर- 1 दिनांक-25 फ़रवरी 2021
Explanation: