Hindi, asked by arnav761498, 1 year ago

आपके पिताजी का स्थानांतरण हो गया है, आपको भी उनके साथ अब दूसरे शहर
में रहना है। प्रधानाचार्य से विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध
करते हुए आवेदन पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by KarunaAnand
52

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

प्लस टू जे एस पी एस हाई स्कूल l

विषय छुट्टी के संबंध में ,

महाशय,

सविनय निवेदन यह है l कि मेरे पिताजी का स्थानांतरण हो गया है l मेरे पिताजी को अब दूसरे शहर में रहना है l प्रधानाध्यापक से विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध करता हूं l मैं इस शहर में नहीं रहने के कारण मैं इस विद्यालय मैं नहीं आ पाऊंगा l इसलिए मुझे इस विद्यालय का परित्याग का प्रमाण चाहिए l

अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मुझे

निर्गत करने का कृपा करें

आपका विश्वास

नाम - फुगी

वर्ग - नवम

रोल नंबर- 1

दिनांक-1 जन 2019

Answered by aaravsharma20190500
6

Answer:

सेवा में , श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय प्लस टू जे एस पी एस हाई स्कूल l विषय छुट्टी के संबंध में , महाशय, सविनय निवेदन यह है l कि मेरे पिताजी का स्थानांतरण हो गया है l मेरे पिताजी को अब दूसरे शहर में रहना है l प्रधानाध्यापक से विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत करने का अनुरोध करता हूं l मैं इस शहर में नहीं रहने के कारण मैं इस विद्यालय मैं नहीं आ पाऊंगा l इसलिए मुझे इस विद्यालय का परित्याग का प्रमाण चाहिए l अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मुझे निर्गत करने का कृपा करें आपका विश्वास नाम - फुगी वर्ग - नवम रोल नंबर- 1 दिनांक-25 फ़रवरी 2021

Explanation:

Similar questions