- आपके पिताजी का तबादला हो गया है। विदयालय छोड़ने के प्रमाण-पत्र हेतु प्रधानाचार्या को
प्रार्थना-पत्र लिखिए।
Answers
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य,
राजकीय बाल विद्यालय,
आनन्द पर्वत,
दिल्ली।
विषय: विद्यालय छोड़ने पर प्रमाण पत्र हेतु।
महोदय,
मैंने इसी वर्ष आपके विद्यालय से सातवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेरे पिता जी भारत सरकार के कार्यालय में अधिकारी हैं। उनका स्थानान्तरण दिल्ली से देहरादून हो गया है। हमारा सारा परिवार दिल्ली से जा रहा है। हमारे विद्यालय में छात्रावास (होस्टल) की भी कोई व्यवस्था न होने के करण मेरा यहाँ पर अकेले रहकर पढ़ पाना असम्भव है।
आप से अनुरोध है कि मुझे ‘विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र’ देकर कृतार्थ करें। जिससे मैं देहरादून जाकर किसी अच्छे विद्यालय में प्रवेश ले सकूं। मैंने विद्यालय की पुस्तकें लौटा दी हैं और मुझ पर किसी प्रकार का शुल्क बकाया नहीं है।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
दिलीप
कक्षा -आठवीं ‘ब’
अनुक्रमांक – 25
दिनांक – 26, 6, 2017
विदयालय छोड़ने के प्रमाण-पत्र हेतु प्रार्थना पत्र
Explanation:
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्या जी,
राधा पब्लिक विद्यालय,
ज्वालापुरी,
नई दिल्ली - 110078
विषय: विद्यालय छोड़ने के प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मेरे पिताजी का तबादला दूसरे शहर में हो गया है। जिस वजह से मेरा पूरा परिवार अब दूसरे शहर जा रहा है। इसलिए अब मुझे भी उनके साथ जाना पड़ेगा।
अगर मैं आपसे निवेदन करती हूं कि कृपया कर मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र दे ताकि मैं अपनी शिक्षा दूसरे विद्यालय में जारी रख सकूं।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद।
रिया चौधरी
कक्षा नौवीं
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409