Hindi, asked by rrawat2789, 11 months ago

आपके पिता जी कपड़ा के व्यापारी हैं| उन्हे अपने कारोबर बढ़ाने के लिए एक विज्ञापन बनाना है| आप अपने पिता जी के व्यापार व उनके शौरूम की विशास्टीओ का वर्णन करते हुए एक विज्ञापन तयार कीजय|

Answers

Answered by livegamer63p
0

Answer:

Answer:जीवन का आधार ही पिता है, पिता से ही घर होता है| पिता ही जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होते है बिना पिता के जीवन नरक सा लगता है.

माता पिता के बिना जीवन अनुसाशन के बिना ही बीतता है कोई रोक टोक नहीं होती है मगर जीवन एक कटी हुई पतंग के सामान हो जाता है.

पिता हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं पिता न होते तो शायद मेरा कोई अस्तित्व ही न होता| पिता बिना किसी लोभ के अपने बच्चों के लिए पूरी जिंदगी मेहनत करते है ताकि उनका बच्चा पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बने और उनका नाम गर्व से ऊँचा हो.

हर हाल में माता पिता चाहते हैं की हमारे बच्चे को किसी भी प्रकार का दुःख न देखना पड़े| पिता का महत्व हिंदी में, आपको आज के इस लेख में पिता के बारें में कई तरह की जानकारी मिलेगी| तो आईये पढ़ना शुरू करते है.

explanation :  

मेरे पिता मेरे सबसे बड़े आदर्श हैं जिनसे मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है| पिता जी से डांट के साथ साथ प्यार भी मिलता है जो की हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.

पिता जी का दिल हमारे लिए हमेशा ही प्यार से भरा हुआ है, पिता जी की ऊँगली पकड कर ही हमने चलना सिखा है| पिता जी न होते तो शायद हम कभी इस मुकाम पे न पहुच पाते.

जिस जगह पर आज है पिता जी हमें स्कूल ही भेजते हैं प्यार से समझाते हैं थे की स्कूल जाने के क्या फायदे है, पिता जी के कंधे पे बिठा के घुमाते है.

पिता जी घोडा बनके हमें घुमाते है, पिता जी हमें हर छुट्टी वाले दिन घुमाने ले जाते है, पिता जी हमारी पसंद का खाना बनवाते हैं| अपने कपडे कैसे भी पहन लेंते हैं मगर हमें अच्छे और साफ़ सुथरे कपडे पहनाते है.

भगवान के रूप में माता-पिता ही हैं जो हमें इस दुनिया में मिलते हैं जिनकी छाया में हमें दुनिया का सबसे बड़ा सुख मिलता है, पिता जी आपकी सेवा ही मेरा सबसे पहला कर्तव्य हैं.

भगवान के रूप में माता-पिता हमें एक सौगात हैं जिनकी हमें सेवा करनी चाहिए और कभी उनका दिल नहीं तोडना चाहिए.

thank you

Similar questions