आपके पित्ताजी की कोरीना महामारी के चलते नौकरी छुट गई है आप स्कूल फीस देने में असमर्थ है अतः फीस माफी हेतु प्राचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।
Answers
Explanation:
may this will help you
please mark me as brainlist
सेवा में,
श्रीमान प्रचार महोदय जी,
S.A.C. स्कूल नागौद,सतना ( म. प्र.)
विषय: स्कूल फ़ीस माफ़ करने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन हैं कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 10वीं सेक्शन बी की छात्रा हूँ। मैं अपनी अभी तक सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान पर रही हूँ और कक्षा का परिश्रमी छात्रा हूँ। मैं अपनी पढ़ाई निरंतर रखना चाहती हूँ। मेरे पिताजी की गाँव में छोटी सी दूकान है और हमारे परिवार का आमदनी का स्त्रोत वहीं दुकान है। इस दुकान से इतनी आमदनी ही होती है जिससे कि हमारे घर का खर्चा चल सके।
कोरोना महामारी के कारण सभी दुकान बंद है और पैसे की तंगी आ गई है जिससे हम फीस जमा करने में असमर्थ हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे को स्कूल फ़ीस निजात दिलाने की कृपा करावें। मुझे आप पर पूरा विश्वास है कि आप मेरी इस समस्या पर विचार करेंगे। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगी ।
धन्यवाद
दिनांक
30/07/2021
आपकी आज्ञाकारी शिष्य
अनु कुशवाहा