Hindi, asked by adi875, 22 hours ago

आपके पाठ्यक्रम संकलित हमसों कहत कौन की बातें कविता पंक्ति के रचयिता का नाम लिखिए।​

Answers

Answered by veenapanday
13

Explanation:

मां के पाठ्यक्रम में संकलित हम सुबह कौन सी बातें कविता पंकज के रचयिता का नाम बताइए

Answered by bhatiamona
0

आपके पाठ्यक्रम संकलित 'हमसों कहत कौन की बातें' कविता पंक्ति के रचयिता का नाम लिखिए।​

‘हमसों कहत कौन सी बातें’ पंक्ति वाली कविता के रचियता ‘सूरदास’ हैं। ये पंक्तियां सूरदास द्वारा रचित ‘सूरसागर’ द्वारा रचित ‘भ्रमरगीत’ प्रसंग से ली गईं हैं।

पंक्तियां इस प्रकार हैं :

हमसों कहत कौन की बातें?

सुनि ऊधो! हम समुझत नाहीं फिरि पूँछति हैं तातें॥

व्याख्या : गोपियां उद्धव द्वारा ज्ञान का संदेश देने पर उद्धव पर फब्तियां कसती हुईं कहती हैं, कि हे उद्धव आप हमें ये कौन सी ज्ञान की बातें बता रहे हो। आपकी बातें हमारी समझ से बाहर हैं। हम तो कृष्ण के प्रेम की अनुरागी है, आपकी योग-ज्ञान की बातों से हमें कोई मतलब नही।

Similar questions