Hindi, asked by lemon12556, 9 months ago

आपकी पाठशाला में एक बच्चे को ईमानदारी सच्चाई के लिए पुरस्कार दिया गया इस पर वृत्तांत लेखन लिखिए​

Answers

Answered by choudharymahender041
1

Answer:

एक दिन मेरी पाठशाला में एक अनिल नाम के लड़के को ₹500 की नोट मिली उसने उसे उठाकर अपने पास रख ली थोड़ी देर के बाद जैसे ही उसे पता चला कि एक बच्चे ने अपनी फीस के लिए लाए हुए ₹500 पाठशाला में कहीं खो दिए हैं तभी उसने प्रिंसिपल के पास जाकर वह ₹500 की नोट उन्हें लौट आते हुए कहा कि वह ₹500 उसे पाठशाला के किसी कक्षा में पड़े हुए मिले थे और वह इंतजार कर रहा था कि जैसे ही उसे पता चलेगा कि यह पैसे किसके हैं वह उसे लौटा देगा। अनिल की इमानदारी देखते हुए प्रिंसिपल ने उसे पुरस्कार से सभी के सामने पुरस्कृत किया। अनिल बहुत खुश हो गया और उस बच्चे को भी उसके पैसे वापस मिल गए और उसने अपनी फीस भर दी।

Similar questions