आपकी पाठशाला मे मनाए गए स्वतंत्रता दिवस समारोह का 50 शब्दों में वृतांत लेखन लिखीए।
Answers
Answer:
Explanation:
मेरे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह independence day celebration in school in hindi मेरे ... हमारे विद्यालय में वह प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है . ... हम अपने देश के शासक हो गए . ... आपको ये भी रोचक लगेगा ... हिंदी व्याकरण Hindi Grammer · हिंदी पत्र लेखन · हिंदी निबं
संवाद सूत्र, जुई : स्वतंत्रता दिवस पर रावमा विद्यालय गोलागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में गांव की सबसे ज्यादा शिक्षित लड़की इंदु कुमारी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण उपरांत विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान पाने वाली गांव की दस बेटियों को सम्मानित किया गया। झंडा फहराने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इंदु कुमारी ने कहा कि बेटे और बेटियों में आज भी भेदभाव किया जाता है। माता पिता बेटी के जन्म पर उतनी खुशी नही मनाते जितनी बेटों के जन्म पर मनाते हैं। सरकार की तरफ से झंडा फहराने की रस्म से बेटियों में मान सम्मान की भावना प्रबल होगी। कार्यक्रम के बाद गोलागढ़ स्कूल की टीम और नंगला की टीम के बीच नेशनल कबड्डी मैच करवाया गया, जिसमें स्कूल की टीम ने 12 अंकों से जीत हासिल की। विजेता टीम को स्कूल प्राचार्या अनिता बाई ने सम्मानित किया।