Hindi, asked by ayushgaur6531, 2 months ago

आपको परीक्षा में बहुत कम अंक मिले हैं जबकि आपके अनुसार प्रश्नपत्र अच्छे हुए थे प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर उत्तर पुस्तिका दिखाए जाने की प्रार्थना कीजिए
class 9 hindi answer fast plzz

Answers

Answered by mansivyas9099
0

एहसास‌ व्यास है

मोहलत

नम‌् निवेदन हे कि

Answered by franktheruler
1

दिए गए विषय पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

104,

कुंज विहार,

अंधेरी ,

मुंबई।

प्रधानाचार्य ,

न्यू लॉर्ड्स हाई स्कूल ,

अंधेरी ,

मुंबई।

दिनांक : 19/12/22

विषय : कम अंक प्राप्त होने पर उत्तर पुस्तिका की जांच करवाने के लिए निवेदन हेतु।

माननीय महोदय,

मै आपकी पाठशाला लॉर्ड्स हाई स्कूल की कक्षा

viii A की छात्रा हूं। कल हमारे पहले सत्र की परीक्षा के परिणाम घोषित हुए है। इस बार मुझे गणित , विज्ञान तथा सामाजिक शास्त्र इन विषयों में मुझे बहुत कम अंक मिले है। मैंने सारे विषय अच्छी तरह से पढ़े थे , तैयारी पूरी की थी। मेरी परीक्षा भी अच्छी गई, सभी विषयों की उत्तर पुस्तिका में मैंने सारे प्रश्न हल किए थे। मै तो अतिरिक्त प्रश्न भी करके आती हूं। गणित के सवाल में चुटकियों में कर देती हूं , हर बार गणित में तो मुझे पूरे अंक प्राप्त होते है । कृपया मेरे उत्तर पुस्तिकाओं की जांच फिर से करवाए , यह मेरी आपसे विनती है।

यदि मेरे अंक बढ़ जाएंगे तो मुझे दूसरे सत्र की तैयारी में दुविधा नहीं होगी इसका प्रभाव मेरे दूसरे सत्र के परीक्षा परिणाम पर भी पड़ेगा ।

आशा है मेरी विनती स्वीकार की जाएगी।

धन्यवाद ,

भवदीय ,

कृतिका ।

#SPJ2

Similar questions