आपकी परीक्षा में शानदार उपलब्धियों आने उपलब्धियां आने पर आपके और पिताजी के बीच हुए संवाद को 50 शब्दों में लिखिए
Answers
Explanation:
बेटा— पापा आज मेरा रिजल्ट आया और मुझे 91 फीसदी नंबर मिले हैं।
पापा— बेटा मुझे पता था, तुम मेरा नाम जरूर रोशन करोगे
बेटा— हां पापा, इंटर में तो टॉप करना है मुझे।
पापा— तुम बिल्कुल टॉप करोगे। मन लगाकर पढ़ना।
बेटा— पापा इंटर में मैं टॉप करूंगा तो आप मुझे क्या दोगे।
पापा— बेटा, तुम पहले टॉप तो करो। फिर जो कहोगे वो दिला दूंगा।
Explanation:
गैरव- हाँ माँ मैं यहाँ हूँ।
माताजी- क्या कर रहे हो।
गौरव- टीवी देख रहा हूँ।
माताजी- गौरव यह पढ़ाई का समय है टीवी बंद कर दो।
गौरव- बस माँ अभी मैच खत्म होने वाला है।
माताजी- गौरव परीक्षा नजदीक आ रही हैं कोर्स भी पूरा करना है।
गौरव- हो जाएगा माँ।
माताजी- टीवी देखने से कोर्स पूरा होता है क्या? चलो इसे बंद करो।
गौरव- माँ बस हो जाएगा खत्म।
माताजी- बेटा यह समय की बर्बादी है और कुछ नहीं जितना समय तुम इसमें लगाते हो उतना समय पढ़ाई में लगाओ तो और अच्छे नम्बर आ सकते हैं।
गौरव- माँ आप तो हमेशा ही डाँटती रहती हो।
माताजी- मेरा डाँटना तुम्हारे अच्छे भविष्य के लिए है न कि तुम्हें नाराज करने के लिए।
गौरव- ठीक है माँ तुम्हारी बात समझ आ गई। मैं टीवी बंद करके मेहनत से अपनी परीक्षा की तैयारी करूँगा।