आपकी परीक्षा शुरू होने वाली है अध्ययनशील रहने की सलाह देते हुए मित्र को पत्र
लिखिए
Answers
Answer:
दी गई कार्यपत्रिका के प्रारूप को समझते हुए निम्नलिखित सूचना पत्र तैयार कीजिए | • आप हिंदी छात्र परिषद के सचिव प्रगन्य हैं दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है | अत: आपके विद्यालय में हिंदी विद्यालय की दीवार - पट्टिका के लिए 25-30 शब्दों में सूचना पत्र तैयार कीजिए | 2. आपकी कालोनी में रियायती दर पर हेपेटाइटिस बी के इंजेक्शन लगवाने का निर्णय सदर लायंस क्लब रघुनाथ बाग दिल्ली द्वारा लिया गया है। अपनी कालोनी के सूचनापट्ट पर लिखने के लिए एक सूचना आलेख तैयार कीजिए। आप कालोनी विकास समिति के सचिव स्वास्तिक हैं। -
डी–20
पी सी कॉलनी,
कंकर बाग,
पटना
दिनांक– 4/4/22
प्रिय मित्र
ढेर सारा प्यार
तुम्हारा पत्र मिला और यह जान कर बहुत खेद हुआ कि इस बार तुम्हारा परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा। पढ़ाई के प्रति तुम्हारी यह लापरवाही तुम्हारे भविष्य को बर्बाद कर सकता है। तुम्हें अब अध्ययन के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। दसवीं का परिणाम ही बच्चों का नीव बनाता है। संपूर्ण पाठ्यक्रम की एक रूपरेखा बनाकर तुम्हें
निरंतर अध्ययन शील रहने की आवश्यकता है।
आशा करता हूँ कि आगामी परीक्षाओं में तुम मुझे निराश नहीं करोगे और जमकर पढ़ाई करोगे। तुमसे पिताजी को खास उम्मीदें है। थोड़ा थोड़ा ही पर प्रति दिन पढ़ाई अत्यंत आवश्यक है। यदि तुमने अच्छा करने का मन बना लिया तो तुम्हें कोई नहीं रोक सकता। मन लगाकर पढ़ाई करो और माँ पापा का नाम रोशन करो।
पाठ्यक्रम को रट लेना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि जिस तरह रोज साफ करने से ही बर्तनों में चमक आती है उसी प्रकार रोज अभ्यास करने से ही पढ़ा हुआ याद रहता है। अध्ययनशीलता को अपने दैनिक पाठ्यक्रम का अंग बनाओ फिर तुम्हें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता। अध्ययन करना ज्ञान वर्धक तो है ही साथ ही इससे समय का भी अत्यधिक उपयोग होता है।
मुझे तूम पर पूरा भरोसा है कि तुम अध्ययनशील बनोगे।
तुम्हारा मित्र
.........,.,......