Hindi, asked by shaik22497, 4 months ago

आपके परम प्रिय मित्र ने दूसरे छात्र का नुकसान किया साला मांगते हुए माताजी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
0

आपके परम प्रिय मित्र ने दूसरे छात्र का नुकसान किया सलाह मांगते हुए माताजी को पत्र लिखिए​

न्यू शिमला सेक्टर 2

शिमला 171001

दिनांक-05-05-2019

प्रणाम माता जी,

              प्रणाम माता जी आशा करता हूँ , आप ठीक होंगे | मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ | पत्र के माध्यम से मैं आपसे एक सलाह मांगना चाहता हूँ | मेरे परम प्रिय से एक गलती हो गई गई है , जिसके कारण दूसरे छात्र का नुकसान हो गया | मेरे मित्र से गलती से दूसरे छात्र का लैपटॉप खराब हो गया , इस गलती की वजह से दूसरे छात्र की द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट नष्ट हो गया | दूसरे छात्र का बहुत नुकसान कर दिया | समझ नहीं आ रहा हम क्या करें | माता जी कृप्या करके हमें सलाह दीजिए हमें क्या करना चाहिए | आपके पत्र का इंतजार करूंगा  | आप सब अपना ध्यान रखना |

आपका बेटा    

विजय कुमार|  

Similar questions