Art, asked by sushmachoudhary404, 3 months ago

आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है और उसका कौन सा चरित्र आपको सबसे अच्छा लगा फिल्म से कौन सा संदेश मिलता है​

Answers

Answered by chavdahinalh2124
0

answer

बागवान एक ऐसा फिल्म है जो काफी कुछ सीख देती है इस फिल्म को देखने पर काफी कुछ सीखने को मिलता है इस मूवी में ये बताया जाता है कि अपने माँ और बाप को आपने से दूर कभी नहीं करना चाहिए माँ और बाप बहुत बड़ी चीज होती है।

एक बार जब माँ-बाप इस दुनियाँ को छोड़ कर चले जाते है तो फिर दोबारा नहीं मिलते है इसलिए माँ और बाप को कभी अलग न करे। दोस्तों मैं आपको बता दू जब एक लड़का या लड़की एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं तो ऐसे काफी बार होता है कि वे अपने मां-बाप को भूल जाते हैं।

जब बड़े हो जाते हैं तो अपने बच्चे के ख्याल रखने लगते हैं और मां-बाप को भलू जाते हैं तो फ्रेंड्स इस फिल्म में यही बताया गया है कि आप अपने मां बाप को कभी न भूले अगर वही आपका बच्चा आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता है तो आपको कितना खराब लगेगा।

Similar questions