आपका पसंदीदा टी. वी. कार्यक्रम इस विषय पर 70-80 शब्दो में अनुच्छेद लिखिए
Answers
Answer:
Hey Mark me as brainliest
Explanation:
आज हम इन्टरनेट युग में जीवन यापन कर रहे है. आज मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन रियलिटी शो है. जो हमें अच्छी प्रेरणा के साथ साथ हमारा मन को सन्तुष्ट कर देते है. आज टीवी और मोबाइल फोन में अनेक कार्यक्रम देखने को मिलते है.
जो हमें वस्तविकता का अहसास कराते है. मै पिछले कई महीनो से टीवी पर शो देख रहा हूँ, पर मुझे सबसे अच्छा शो महाभारत लगता है. जो मै पूरी लग्न के साथ देखता है. ये शो बहुत अच्छी शिक्षा देते है.
टेलीविजन हमारे लिए ज्ञान एवं मनोरंजन का मुख्य साधन बनकर उभरा हैं अपने टीवी सेट के समक्ष बैठकर हम दुनिया दर्शन कर पा रहे हैं. पिछले एक दशक से टेलीविजन स्क्रीन पर रियलटी शो की भरमार रही हैं. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया हैं.
सोनी कलर सब जैसे चैनलों पर चलने वाले सीरियल को हम बचपन से देखते आ रहे हैं. इनकी लोकप्रियता भारत में ही नहीं दुनियां के कई देशों में सिर चढ़कर बोल रही हैं.
इंडियन आइडल, डांस india डांस, india गोट टेलेंट, बिग बॉस, कौन बनेगा करोड़पति, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, क्राइम पेट्रोल जैसे सैकड़ों नाम हैं जिन्हें लोग शोक से देखते हैं. नच बलिए, झलक दिखला जा, सारेगामापा, कॉमेडी नाईट जैसे रियलिटी शो ने कई प्रतिभाओं को एक मंच दिया हैं जिसके चलते उन्होंने देश की जनता के दिलों में स्थान बनाया हैं.
हमारे टेलीविजन पर हजारों धारावाहिक चलते हैं मगर कुछ हमें बहुत प्रिय होते हैं जिनका कोई एपिसोड हम मिश करना नहीं चाहते हैं. ऐसा ही एक धारावाहिक है जिनका नाम है तारक मेहता का उल्टा चश्मा, जो मुझे बहुत प्रिय हैं. जीवन की सच्चाई तथा हालातों पर आधारित यह शो करोड़ों भारतीयों खासकर बच्चो में बेहद लोकप्रिय हैं.
28 जुलाई 2008 को सब चैनल पर पहली बार इसे कास्ट किया गया था. पिछले 11 वर्षों से यह निरंतर मेरा प्रिय शो रहा हैं. यह सोमवार से शुक्रवार तक रात साढ़े आठ बजे नित्य आता हैं.
पूर्व में यह केवल सोमवार से गुरूवार तक ही टीवी पर आता था. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स, असित कुमार मोदी, नीला टेलेफिल्म्स इसके निर्माता हैं जो एक हाउसिंग सोसायटी (गोकुल धाम सोसायटी) के जीवन पर आधारित घटनाएं दिखाते हैं.