Hindi, asked by vivekcb12345, 1 year ago

आपके पड़ोस में एक आतंकवादी रह रहा है । आपने उस मकान में कुछ आतंकवादी गतिविधियाँ देखी है । आप अपने नगर के उच्च पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर इसकी पूर्ण जानकारी । दीजिए ताकि किसी दुर्घटना से पूर्व ही उचित कार्यवाही हो सके । निम्नलिखित


Answers

Answered by 29Aisha
19


सेवा मे
थानाध्यक्ष
( स्थान)

विषय :- पड़ोस मे आतंकवादी गतिविधिया ।
महोदय,
हमारे घर के पास वाले घर मे एक आतंकवादी रहता है । ( एेसा मुझे लगता है) दरअसल वह हमारे पड़ोस मे पिछले ही महीने आया था । उससे जान पहचान बनाने के लिए मै उनके घर गयी तो पाया वहाँ पर , बंदूके रखी थी । न तो वह आदमी आर्मी मे है न ही पुलिस मे ।
मैने उनके घर पर बहुत बार उनकी बाते सुनी हैं । जिसमे वह भारत की बुराईयां करते सुना है।
इन सब आशंकाओ के आधार पर मै चाहती हूं आप एक बार उनके घर की जांच करें । उनका मकान न० है :- ____
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप जल्द ही कार्रवाई करें ।
आपकी अति कृप्या होगी ।
भवदीया
( नाम ) ...
निवासी
स्थान....
दिनांक......





i hope that's helpful for u
Similar questions