Hindi, asked by sonalinandan1723, 8 months ago

आपका स्कूल बैग खो गया है| आप अपना रोल न. बताते
हुए स्कूल के नोटिस बोर्ड के लिए सूचना तैयार कीजिए।​

Answers

Answered by topwriters
7

स्कूल के नोटिस बोर्ड के लिए सूचना

Explanation:

लॉस्ट आइटम की सूचना

WildCraft ब्रांड और ब्लैक एंड रेड कलर का एक स्कूल बैग खो गया है।

बैग में मानक वी के छात्र से संबंधित किताबें, नोटबुक और स्टेशनरी शामिल हैं।

अगर किसी को स्कूल परिसर में ऐसा कोई बैग मिलता है, तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इसे स्कूल कार्यालय में जमा करें, ताकि इसे सही मालिक को सौंप दिया जा सके।

धन्यवाद,

स्कूल प्रबंधन

Answered by shishir303
5

(सूचना लेखन)

                                            सूचना

                                          नवयुग विद्यालय, दिल्ली

विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों आवश्यक सूचना है कि मेरा बैग कल दिनाँक 14 सितंबर 2020 को विद्यालय में ही कहीँ गुम हो गया है। बैग का रंग सफेद और ग्रे रंग का है। बैग में मेरे विद्यालय की सारी पुस्तकें आदि है। जिस किसी भी विद्यार्थी साथी अथवा अध्यापकगण को ये बैग मिले वो कृपया विद्यालय के कार्यालय में जमा करा दें। मेरा नाम अवधेश कुमार, रोल नंबर - 46, कक्षा -10ब है।

धन्यवाद

अवधेश कुमार,

रोल नं. -46,

कक्षा - 10ब

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

प्रथम विद्यालय की कैंटीन कॉपी-किताबें खरीदने के लिए खोल दी गई हे

इसके लिए सुचना तैयार कीजिये ।

https://brainly.in/question/17773948

═══════════════════════════════════════════

विद्यालय का वार्षिक खेल-दिवस मनाया जाएगा जिसमें पुराने विद्यार्थी और अभिभावक आमंत्रित हैं, समय और स्थान की सूचना देते हुए विज्ञापन लिखिए

https://brainly.in/question/12265647

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions