आपका स्कूल बैग खो गया है| आप अपना रोल न. बतातेहुए स्कूल के नोटिस बोर्ड के लिए सूचना तैयार कीजिए।
Answers
Answered by
1
आप सबको सूचना दे रही हूं कि मेरा स्कूल बैग खो गया है।
अगर किसी को भी मेरे स्कूल बैग की जानकारी मील तो -------- रोल नो . को दे दीजिये गा।
Answered by
13
Answer:
सूचना
स्कूल बैग दिनांक को स्कूल के खेल के मैदान से गुम मेरा हो गया है। उसमें मेरी पुस्तकें एवं कॉपियां हैं और कुछ जरूरी कागज हैं । जिस किसी को भी वह बैग मिले , वह उसे विद्यालय कार्यालय में जमा कराने की कृपा करें।
आप इस नंबर पर सूचित भी कर सकते हैं ।
फोन नं. ९९८३०८७६०९
आकाश चतुर्वेदी
कक्षा - ᴠɪɪ - ए
अनुक्रमांक - १८
________________________________
धन्यवाद
Similar questions