आपकी सहेली राष्ट्र मेरठ परीक्षा में प्रथम आया तो था उसे छात्रवृत्ति भी मिलेगी अपनी सहेली को एक बधाई पत्र लिखिए
Answers
सहेली को परीक्षा में प्रथम आने पर बधाई पत्र
दिनांक – 5 जून 2019
प्रिय सखी लता
सदा प्रसन्न रहो
कल दसवीं परीक्षा के ‘उत्तर प्रदेश बोर्ड’ के परीक्षा परिणाम घोषित हुये। मुझे ये जानकर बड़ी खुशी हुई कि तुमने पूरे ‘मेरठ मंडल’ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तुम्हारी इस अद्भुत सफलता पर मेरी तरफ से अप्रतिम बधाई। मैं तुम्हारे उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ कि तुम यूँ परीक्षा में सफलता प्राप्त करों और अपने परिवार, विद्यालय, नगर, राज्य और देश का नाम रोशन करो। हम सभी को तुम पर गर्व है। इतनी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने के कारण अब तुम्हे छात्रवृत्ति भी मिलेगी। इससे तुम्हे काफी सहायता मिलेगी क्योंकि तुम्हे कई बार अपनी पढ़ाई में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था। अब तुम आगे की पढ़ाई और अधिक कुशलता और लगन से कर सकोगी। मुझे विश्वास है कि आगे तुम और अधिक सफलता प्राप्त करोगी। मैं यहाँ पर कुशलता से हूँ। मैंने भी प्रथम श्रेणी में अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की है।
जीवन के पथ पर यूं ही आगे बढ़ती रहो। इसी कामना के साथ पत्र का समापन करती हूँ। शेष बाते मिलने पर करेंगें।
सभी बड़ों को आदरपूर्वक नमन एवं छोटों को स्नेह।
तुम्हारी सखी
शुभांगी
आगरा, उ. प्र.
Answer:
आपकी सहेली राष्ट्र मेरठ परीक्षा में प्रथम आया तो था उसे छात्रवृत्ति भी मिलेगी अपनी सहेली को एक बधाई पत्र लिखिए|
Explanation:
परीक्षा भवन,
मेरठ।
19 मई 2019
प्रिय सखी प्रिया,
सप्रेम नमस्ते!
कल ही तुम्हारा पत्र मिला कि तुम राष्ट्र मेरठ की परीक्षा में प्रथम आई हो। यह शुभ समाचार पढ़ कर मन प्रसन्न हो उठा। सचमुच तुम होनहार हो और कुल के दीपक हो। राष्ट्र मेरठ की परीक्षा में प्रथम स्थान लेकर अपने परिवार और विद्यालय का नाम ऊंचा किया है। इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने से आपको छात्रवृत्ति भी मिलेगी, जिससे आपको आगे की पढ़ाई ज़ारी रखने में सुविधा होगी|
आपने पत्र में लिखा है कि पास होने की खुशी में 22 मई को मित्र मंडली को एक पार्टी दे रहे हो। प्रिय सखी, मैं अवश्य ही इस शुभ अवसर पर आपके साथ रहूंगी। मेरी ओर से इस महान सफलता पर आपको बहुत बहुत बधाई हो। माता जी तथा पिता जी को चरण वंदना कहना तथा मेरी ओर से उन्हें बधाई भी देना।
तुम्हारी सखी
कीर्ति