Hindi, asked by rohtash97190, 1 month ago

आपकी सलाह के बावजूद मित्र ने आपके स्कूल में प्रवेश नहीं लिया नाराजगी व्यक्त करते हुए मित्र को पत्र लिखिए please hindi mai लिखना class 9th के liya ​

Answers

Answered by franktheruler
4

दिए गए विषय पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

104/कुंज विहार ,

ठाणे ,

मुंबई

दिनांक : 13/1/23

प्रिय मित्र राहुल,

आशा है तुम सपरिवार कुशल पूर्वक होंगे। मै भी सकुशल हूं।

आगे समाचार यह है कि मुझे सूचना मिली कि तुमने मेरे विद्यालय में प्रवेश नहीं लिया। मैंने तुम्हे इतनी अच्छी सलाह दी थी फिर भी तुमने मेरी बात नहीं मानी इस कारण मै तुमसे बहुत नाराज हूं। तुमने जिस स्कूल में प्रवेश लिया है, उस स्कूल का माहौल अच्छा नहीं है, उस स्कूल में अधिकतर अमीर लोगो के बच्चे पढ़ते है तथा उस स्कूल में पढ़ाई लिखाई से अधिक अन्य अनावश्यक बातो पर ध्यान दिया जाता है।

मुझे बोलना तो नहीं चाहिए लेकिन वहां जाकर बच्चे बिगड़ जाते है , अमीर लोगो के बच्चो के साथ अपनी तुलना करने लगते है व अपने माता पिता से जिद करते है कि ये चीज लेकर दो, वो चीज लेकर दो। वहां बच्चे आइ फोन लेकर आते है।

मैंने तुमसे इसलिए अनुग्रह किया था कि हमारे घरों में उस प्रकार का माहौल नहीं तथा न ही हमारे माता पिता इन बड़े स्कूलों की फीस भर पाएंगे।

अब तुम प्रवेश ले ही चुके हो तो अच्छी तरह पढ़ाई करना व अन्य बातों पर ध्यान न देना , अपने माता पिता के पैसे व्यर्थ मत करना।

तुम्हारा मित्र,

..

#SPJ1

Similar questions