आपकी समझ में भारत की शिक्षा प्रणाली में क्या कमियां हैं? इसके सुधार के लिए आप क्या सुझाव देंगे?
Answers
हेलो
देखिए मेरे हिसाब से भारत की शिक्षा प्रणाली में कमियां तो है जैसे मैं बिहार से हूं तो यहां मध्यम वर्ग के विद्यालय मध्य विद्यालय में बहुत सारे ऐसे शिक्षक हैं जो अच्छे से पढ़े लिखे नहीं है 1 दिन में समाचार देख रहा था वहां मैंने देखा की एक रिपोर्टर एक शिक्षिका से एक शिक्षिका से एप्पल लिखवा रहा है और वह शिक्षिका एप्पल का मीनिंग तक नहीं जानती कि ए डबल पी एल ई होता है या फिर और कुछ वह कुछ नहीं जान रही थी उससे शुद्ध से हिंदी ना लिखी जा रही थी और वह बताइए मध्य विद्यालय की शिक्षिका है यहां मात्र एक ऐसी ही शिक्षिका नहीं है बल्कि पूरे बिहार में हजारों से भी ज्यादा संख्या में यहां अनपढ़ शिक्षक सरकार का पैसा खा रहे हैं बिना सरकार के काम किए यह लोग सिर्फ विद्यालय जाकर सिर्फ गम करना जानते हैं और कुछ नहीं अगर सरकार इन्हें चेक करने आती भी है तो यह उन्हें घूस देते हैं रकम देते हैं कि आप हमें ना पकड़िए और हमसे कोई खा लिया ना निकाले इसके लिए यह लोग ऊंचे पद पर बैठे अधिकारियों को बहुत सारे पैसे देते हैं उनका मुंह बंद रखने के लिए हमारे सरकार में भी दोस्त हैं हमारे ऊंचे पद के अधिकारियों में भी दोष है कि वह अच्छे से कार्य नहीं कर रहे हैं वह सरकार का वेतन तो लेते ही हैं लोगों से घूस लेकर भी चाय समोसे खाना जानते हैं कितनी शर्मनाक बात है और यह पढ़े लिखे अनपढ़ ऊंचे पद पर बैठे अधिकारी लोग यह काम ज्यादा करते हैं इन पर तो सख्त कार्रवाई करनी चाहिए कि अपना फर्ज भूलकर लोगों से घूस लेना जानते हैं बेहतर आजकल पहले लोग घुस के लिए पैसे जमा कर लेते हैं फिर अन्य नौकरिया लेने हेतु जाते हैं पूरा समाज गंदा हो चुका है अब इसे साफ करने के लिए किसी सफाई कर्मचारी कर्मचारी नहीं किसी मर्सी है को आना चाहिए नरेंद्र मोदी जी ने तो सिर्फ करप्शन साफ किया है करप्शन करने वाले को अब साफ करना चाहिए
धन्यवाद