Hindi, asked by abhirock51, 5 months ago

आपके सपनों का भारत कैसा होना चाहिए​

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

मेरे सपनों का नया भारत ऐसा होना चाहिए जहाँ सबको (वास्तविक रूप में) अपनी काबिलियत के हिसाब से एक समान अवसर् प्राप्त हो। जहाँ सभी जाति-धर्म या संप्रदायों में प्रेम और सद्भाव हो। भेदभाव और ऊंच-नीच की कोई जगह ना रहे। भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो जाए। एक ऐसा भारत, जहाँ महिलाएं खुद को सम्पूर्ण रुप से सुरक्षित महसूस कर सकें। मेरे सपनों के नए भारत में भूखे पेट कोई भी ना रहे और सभी को बीमारी से उबरने के लिए एक जैसी चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सकें। मेरे सपनों के नए भारत में मासूम बच्चे बिना कोई गलती किए (बीमारी से)असमय मौत के मूँह में ना जाएँ। और ऐसा भारत जहाँ दंगों में लोग अपनी जान ना गवाएं। मेरे सपनों के नए भारत में गाँव और शहर के बीच दिनों-दिन गहराती दूरी को मिटाया जा सके, ऐसा कुछ हो पाए तो यह अवश्य ही श्रेयस्कर होगा। मेरे सपनों के नए भारत में छेत्रवाद की कोई जगह ना हो और देश के सारे राज्य एक दूसरे के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें। जहाँ पारिवारिक एवं सामाजिक मूल्यों लोगों के निजी हितों से कहीं बढ़कर हों। और दहेज एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसे कुकृत्यों के लिए कोई जगह ना रहे। एक ऐसा भारत जहाँ के नागरिकों के लिए खुद से कहीं आगे देश की उन्नति का जज्बा हो। और वे इस बात को बखूबी समझें की देश आगे बढ़ेगा तो हमारी प्रगति भी खुद-ब-खुद होगी

hope it helps you............

Answered by jeffwin18
1

Answer:

Hi mate

Explanation:

Your answer is in the attachment

Have a great day !!

Attachments:
Similar questions