आपका सपना क्या है आप वह बोलिए ? जो आपका सपना है वह सच करिए ?
Answers
Answer :-
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जो सपने न देखता हो. हर कोई सपना देखता है. हम कई बार इन सपनों का मजाक उड़ा देते हैं लेकिन इन सपनों के पीछे हर बार कोई ना कोई सन्देश जरूर छुपा हुआ होता है. हम अक्सर सपने में वही देखते हैं जिसकी इच्छा हमें होती है. आप खुद ही सोचें, हम अक्सर उन्हीं चीज़ों को सपने में क्यों देखते हैं जिनके बारे में हम अक्सर सोचते हैं या फिर उस चीज़ को पाने की इच्छा हमारे अंदर होती है.
शास्त्रों की माने तो हर सपने का अपना एक अलग स्थान है. जो सपने हम सुबह होने से पहले देखते हैं, अर्थात ब्रह्म मुहूर्त में देखते हैं उनका फल हमें 10 दिनों के अंदर मिल जाता है. वहीं रात के पहले पहर में देखे गए सपने का फल एक साल बाद, दूसरे पहर में देखे सपने का फल 6 महीने बाद, तीसरे पहर में देखे सपने का फल 3 महीने बाद और आखिरी पहर के सपने का फल एक महीने में सामने आता है.