Hindi, asked by Nirwanajain, 1 year ago

आपको ‍‍‍‍‌‌ सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार मिला है । ईसकी सूचना देते हुए अपने दादाजी को पत्र लिखिए। you will get 11 points + thank u + brainliest + follower​

Answers

Answered by mchatterjee
20

प्रिय दादाजी,

१२/२४

करोलबाग, नई दिल्ली

६३७७४८४८

दादाजी,

आपको यह सूचित करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मुझे इस बार वर्ष 2018 19 का सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। दादाजी मैंने इस बार पूरे विद्यालय में सबसे अंक प्राप्त किए हैं। इसलिए मुझे बेस्ट स्टूडेंट्स अवार्ड मिला है।

यह हमारे परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है। आशा है कि आप भी प्रफुल्लित हो रहे होंगे।

आपका पोता

आशिष

Answered by aleenageevarghese41
1

Answer:

१३/५, मंगल बाजार,

लक्ष्मी नगर, नई दिल्ली

६ मार्च २०२१

पूज्य दादा जी

सदर चरण स्पर्श।

हम सब यहा कुशाल पूर्वक है। आशा है कि आप भी सकुशल होंगे।

दादा जी आज मेरे लिए बहु खुशी का दिन है, क्योंकि मुझे आज विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार मिला है। यह आप का आशीर्वाद है दादा जी। मेरे दोस्तो ने आज मेरी बहुत प्रशंसा की।

दादा जी सच पूछिए थो आप मेरे प्रेरणा स्रोत है। माता जी से आपका जीवन परिचय जानकर ही मैंने निश्चय कर लिया था की में भी आदर्शो पर चलता रहूंगा और आप सबका नाम रोशन करूंगा। इसी का उपहार आज मुझे मिला है। माताजी और पिताजी भी बहुत खुश है।

अच्छा में पत्र लिखना बंद करता हूं। दादी जी को मेरा प्रणाम और गौरव को मेरा प्यार कहिएगा।

आपका प्यारा पोता

सौरभ

Similar questions