Hindi, asked by pradnyaumrotkar564, 10 months ago

आपके शहर डॉबिवली, पूर्व में
कोरोना जांच शिविर का आयोजन
किया गया था, इसका वृतांत
लिखिए।आपके शहर डोंबरी पूर्व में करुणा जांच शिविर का आयोजन किया गया था उसका वृतांत लिखिए इन हिंदी ​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके एक युवक के परिवार वालों ने पड़ोसियों के कथित सामाजिक बहिष्कार के चलते अपने घर के बाहर यह मकान बिकाऊ है का बोर्ड टांग दिया है। कोविड-19 को मात देने वाला 28 वर्षीय युवक और उसके सेवानिवृत्त वृद्ध पिता ने कहा, यहां जीना दूभर हो गया है, हमसे सामाजिक बहिष्कार का यह दर्द झेला नहीं जाता, इसलिए हम शिवपुरी के इस शिव कालोनी में अब नहीं रहना चाहते।

उन्होंने कहा, ''इसलिए हमने अपने घर के बाहर 'यह मकान बिकाऊ है का बोर्ड टांग दिया है। युवक 18 मार्च को दुबई से शिवपुरी लौटा था। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर उसे शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया और पृथकवास करके कोरोना वायरस की जांच कराई गई जिसमें उसके संक्रमित होने का पता चला। उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद ही जिला प्रशासन ने शिवपुरी में 24 मार्च से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगा दिया था।

Similar questions