Hindi, asked by Tahir3566, 2 months ago

आपके शहर की पुष्प प्रिशशिी ’ par nibhandh​

Answers

Answered by Jannatbahar
3

Answer:

हम सभी यह बात जानते हैं कि पुष्प का हमारे जीवन में क्या महत्व है । कई तरह के पुष्पो की खुशबू इतनी सुगंधित होती है कि उस पुष्प को सूगंने के बाद आनंद ही आनंद प्राप्त होता है ।हमारे शहर में प्रतिवर्ष पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है । इस पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और इस प्रदर्शनी को देखकर आनंद प्राप्त करते हैं ।

शहर के आसपास के लोग प्रतिवर्ष इस पुष्प प्रदर्शनी का इंतजार करते हैं । हमारे शहर की इस प्रदर्शनी में सभी तरह के पुष्प मौजूद होते हैं । दूर-दूर से तरह-तरह के पुष्प इस प्रदर्शनी में रखे जाते हैं और सभी इन पुष्पो को देखकर , इन पुष्पो की खुशबू प्राप्त कर जीवन में खुशी का अनुभव करते हैं । जब बच्चे इस प्रदर्शनी में आते हैं तब फूलों के रंग और फूलों की खुशबू को देखकर बड़े आनंदित होते हैं ।

कई लोग पुष्प प्रदर्शनी से कई तरह के फूल अपने घर पर ले जाते हैं । कई लोग इस प्रदर्शनी से फूलों की डाली भी घर पर लेकर जाते हैं जिससे कि वह अपने घर पर ही पुष्प लगा सकें । पुष्प प्रदर्शनी में पुष्पो के जानकार भी मौजूद होते हैं जो पुष्पों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं । वाकई में हमारे शहर में जब पुष्प प्रदर्शनी लगती है तब मैं अपने पूरे परिवार के साथ उस पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिए जाता हूं ।

मैं पुष्प प्रदर्शनी को इसलिए देखने जाता हूं क्योंकि मुझे रंग-बिरंगे पुष्प और उनकी खुशबू बहुत ही अच्छी लगती है । मैं प्रतिवर्ष हमारे शहर में लगने वाले पुष्प प्रदर्शनी से कई तरह तरह के फूलों की डाली घर पर लाया हूं और उन पुष्पों की डाली को मैंने गमले में लगाया है । जब रंग-बिरंगे पुष्प खिल जाते हैं तब उन रंग-बिरंगे पुष्पों को देखकर आनंद ही आनंद प्राप्त होता है ।

मेरा एक मित्र भी है इस साल लगने वाले हमारे शहर के पुष्प प्रदर्शनी में मैंने अपने मित्र को भी आमंत्रित किया है और मुझे इस बात की बड़ी खुशी है कि इस बार के पुष्प प्रदर्शनी में मैं अपने मित्र के साथ जाऊंगा ।

Explanation:

this is your answer hope it helps. please mark me as brainliest

Similar questions