Hindi, asked by poojapanchal5833, 6 months ago

आपके शहर में बंदरो ने आतंक मचा रखा है। इसकी शिकायत करते
हुए
नगरपालिका के अध्यक्ष को पत्र लिखिए जिसमें उन्हें पकड़ने की प्रार्थना भी
की गई हो।
C​

Answers

Answered by anujshrma525
1

Answer:

धनघटा तहसील परिसर के आस पास तथा थाने के बगल में सैकड़ों की संख्या में लाल बंदर झुंड बना कर चलते हैं। सामान लेकर आने जाने वालों पर झपट्टा मार कर ये छीन लेते हैं। यहां तक की लोग अगर सामान छुपाने क ा प्रयास किए तो हमला कर घायल भी कर देते हैं। कई बार इससे महिलाएं भागने के प्रयास में गिर कर घायल भी हो चुकी हैं। लोगों ने वन विभाग को प्रार्थना पत्र देकर बंदरों को पकड़ने की मांग किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वन विभाग का कहना है बंदरों की संख्या बहुत अधिक हो जाने के कारण उनको पकड़ना बहुत कठिन है, फिर भी कोई व्यवस्था जनता के सुविधा के लिए बनाई जाएगी। खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म व ओवर ब्रिज पर बंदरों का जमावड़ा है। बंदरों के विचरण करने से यात्री आने-जाने में भय खाते है। सीढि़यों पर बंदरों के रहने से लोग मजबूरन रेलवे ट्रैक से प्लेट फार्म पार करते हैं। बंदरों को हटाने के लिए कई बार प्रयास हुआ लेकिन सफलता नहीं मिली। संयोग ही है कि यहां कोई हादसा नहीं हुआ।

Similar questions