Hindi, asked by nvd81, 1 year ago

आपके शहर में गश्त के लिए आए पुलिस कांस्टेबल के अभद्र व्यवहार की शिकायत करते हुए थानाध्यक्ष को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक : .........

सेवा में

एस○ एच○ ओ○

मालवीय नगर थाना

मयूर विहार फेस-1,

नई दिल्ली- 91

मान्यवर,

      पिछले कुछ दिनों से हमारी कॉलोनी मयूर विहार फेस-1 में अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन कोई न कोई घटना घट ही जाती है। जब से यहाँ शराब की दुकान खुली है, तब से तो हालत और भी खराब हो गई है। लड़कियों-महिलाओं से छेड़छाड़ तो आम बात हो गई है। अंधेरे में सड़क पर चलती औरतों के गले से चेन झपट ली जाती है।

      आपसे निवेदन है कि यहाँ की गस्त बढ़ाई जाए तथा यहाँ के 'बीट कांस्टेबल' को विशेष आज्ञा दी जाए।

      आशा है, आप इस क्षेत्र के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण लगाकर यहाँ के निवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करेंगे।

Similar questions