आपके शहर में 'विश्व पुस्तक मेले' का आयोजन किया जा रहा है |
दूसरे शहर में रहने वाले किसी मित्र को पत्र लि खकर पुस्तक-मेले में आने
का निमंत्रण दीजिए |
No spam and no copied answer
;)
Answers
★ अनौपचारिक पत्र लिखने का प्रारूप :
- पत्र पाने वाले का स्थान
- दिनांक
- प्रिय _____
- मुख्य विषय
- तुम्हारा/तुम्हारी मित्र
- नाम
★ पत्र :
चेनिगदं-दोंग, सीओल
साउथ कोरिया
_
दिनांक 30 अप्रैल, 2021
_
प्रिय मायो,
_
सप्रेम नमस्कार,
_
आशा है तुम स्वस्थ तथा प्रसन्नचित होगी। आज ही तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुम इस बार भी अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुई हो तथा तुम्हें एक ट्रॉफी भी मिली है। मायो, मेरी ओर से तुम्हें ढ़ेर सारी बधाई।
तुम्हें यह जानकर खुशी होगी कि इस बार मेरे शहर में 'विश्व पुस्तक मेले' का आयोजन किया जा रहा है। तुम्हें शुरवात से ही पुस्तकें पढ़ने में रुचि है, इसलिए मेरी इच्छा है कि तुम यहाँ 'विश्व पुस्तक मेले' का आनंद लेने आओ।
पिछली बार जब तुम्हारे शहर में 'विश्व पुस्तक मेले' का आयोजन हुआ था, तो तुम्हारे आग्रह पर मैं तुमहारे शहर 'विश्व पुस्तक मेले' का आनंद लेने आई थी। इस बार तुम मेरे साथ 'विश्व पुस्तक मेले' घूमने चलो।
'विश्व पुस्तक मेले' में अनेक प्रकार पुस्तकें मिलती हैं जैसे – रहस्यों से जुड़ी किताबें, सामान्यज्ञान और भी कई सारे। तुम अगर यहाँ आओगी तो मुझे बहुत आनंद मिलेगा। आशा हैं तुम यहाँ 'विश्व पुस्तक मेले' का आनंद लेने जरूर आओगी।
_
पूज्य चाचा जी, चाची जी को मेरा सादर प्रणाम।
_
तुम्हारी सखी,
हई जियोंग
[ ध्यान दें : अंडरस्कोर/Underscore ( _ ) का अर्थ है कि आपको एक लाइन छोड़ कर लिखना है। ]
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Answer:
बेंगलुरु या लंका एयर फोर्स स्कूल हॉलिडे होमवर्क ऑफ़ हिंदी क्वेश्चन