आपका टेलीफोन एक सप्ताह से खराब है। क्षेत्रीय अधिकारी को शिकायती पत्र लिखिए।
ignore if dont know
Answers
Answer:-
करन मल्होत्रा
जे पी रोड लक्ष्मी नगर
मुंबई, (0077)
दिनाँक – 22 मार्च,2021
सेवा में,
अध्यक्ष महोदय
महानगर टेलीफोन नगर निगम
मुंबई,
विषय : टेलीफोन की खराबी हेतु शिकायती पत्र
महोदय,
निवेदन है कि मैं लखनऊ के जे पी रोड लक्ष्मी नगर क्षेत्र में रहता हूँ।
पिछले एक सप्ताह से मेरे घर का टेलीफोन (तुम्हारा नंबर) खराब पड़ा है। इसकी शिकायत भी मैं दो बार कर चुका / चुकी हूँ। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मेरी माता जी अस्वस्थ रहती हैं ।इसलिए टेलीफोन ठीक न होने के कारण बहुत असुविधा हो रही है। बार -बार पड़ोसी को फोन करके उनके बारे में पूछना पड़ता है।
अत: आपसे अनुरोध है कि इससे संबंधित अधिकारियों के प्रति उचित कार्यवाही की जाए तथा मेरा टेलीफोन जल्द से जल्द ठीक करवाने का प्रतिबंध कीजिए ।
धन्यवाद।
(तुम्हारा नाम)
करन मल्होत्रा
hope it helps you!
Answer:
jej3ueuhdvshsghshwte6
Explanation:
wu7w7eyw6263d