आपको तीन परखनलियाँ दी गई हैं। इनमें से एक में आसवित जल एवं शेष दो में से एक में अम्लीय विलयन तथा दूसरे में क्षारीय विलयन है। यदि आपको केवल लाल लिटमस पत्र दिया जाता है तो आप प्रत्येक परखनली में रखे गए पदार्थों की पहचान कैसे करेंगे?
Answers
Answered by
47
उत्तर :
सबसे पहले लाल लिटमस पत्र को बारी-बारी से तीनों विलयनों में डुबाया जाता है जिस विलयन में यह नीला हो जाता है वह क्षारीय(base) है । इसे शेष 2 परखनलियों से अलग रखते हैं।
अब जो नीला लिटमस पत्र बन गया है , उसे शेष दो परखनलियों में डुबाते हैं जो विलयन इसे प्रभावित नहीं करता , वह जल है तथा जो इसे पुनः लाल कर देता है वह अम्लीय(acid) विलयन है ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
11
Answer:
सबसे पहले हम लाल लिटमस पत्र को तीनोंं पर्खनलियो में डूबोकर पता करेंगे की कौन सा पत्र क्षारीय है । क्योंकि क्षार लाल लिटमस को नीला करता है ।।। फिर अब जो पत्र नीला हो गया है उसको शेष दो पर्खनलियो में डूबा देंगे जिसमें पत्र लाल हो जाए वो अम्ल है क्योंकि अम्ल नीले लिटमस को लाल करता है । तथा जो बच गया वो आसुत जल है।।।।
Explanation:
thank you ....
Similar questions
Hindi,
7 months ago
Accountancy,
7 months ago
Science,
1 year ago
Biology,
1 year ago
Hindi,
1 year ago