आपको AMP AMQ दर्शाना है । निम्न चरणों में, रिक्त कारणों को भरिए ।
क्रम कारण
(i) PM = QM (i) ... (ii) PMA = QMA (ii) ... (iii) AM = AM (iii) ... (iv) AMP AMQ (iv) ...
Answers
Step-by-step explanation:
(i) PM = QM
(i) कारण : दिया है
(ii) ∠PMA =∠QMA
(ii) कारण : दिया है
(iii) AM = AM
(iii) कारण : उभयनिष्ठ
(iv) ∆AMP ≅ ∆AMQ
(iv) कारण : SAS सर्वांगसमता प्रतिबंध
अतिरिक्त जानकारी :
SAS सर्वांगसमता प्रतिबंध :
यदि एक सुमेलन के अंतर्गत , एक त्रिभुज की दो भुजाएं और उनके अंतर्गत कोण दूसरे त्रिभुज की संगत दो भुजाओं और उनके अंतर्गत कोण के बराबर हो, तो ये त्रिभुज सर्वांगसम होते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (त्रिभुजों का सर्वांगसमता ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13633787#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्न में आप कौन से सर्वांगसम प्रतिबंधों का प्रयोग करेंगे ?
(a) दिया है : AC =DF, AB = DE, BC = EF
इसलिए, ABC DEF
(b) दिया है : ZX=RP RQ=ZY
PRQ = XZY
इसलिए, PQR XYZ ………….
https://brainly.in/question/13641925#
आप ART PEN दर्शाना चाहते हैं,
(a) यदि आप SSS सर्वांगसमता प्रतिबंध का प्रयोग करें तो आपको दर्शाने की आवश्यकता है :
(i) AR= (ii) RT= (ii) AT =
(b) यदि यह दिया गया है कि T = N और आपको SAS प्रतिबंध का प्रयोग करना है, तो आपको आवश्यकता होगी :
(i) RT= और (i) PN =
(c) यदि यह दिया गया है कि AT = PN और आपको ASA प्रतिबंध का प्रयोग करना है तो आपको आवश्यकता होगी :
(i) ? = (ii) ? =
https://brainly.in/question/13642135#