Hindi, asked by harjindersingh75540, 2 days ago

आपके दोस्त ही माता का अचानक निधन हो गया है आपने अपने मित्र को सांत्वना देते हुए पत्र लिखो ​

Answers

Answered by pritp404
2

दिनांक 20 जनवरी, 2017

प्रिय मित्र संतोष,

सप्रेम नमस्ते।

आपकी माँ की मृत्यु का दुखद समाचार सुनकर मुझे बहुत धक्का लगा है। मुझे पता था कि वह कुछ समय से उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं था। लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़ देगी। उनकी मौत की दुखद खबर के सदमे से निकल पाना मुश्किल है। आपके शोक में मुझे आपसे गहरी सहानुभूति है। आपकी माँ हम सभी के लिए एक मिसाल थीं और वे हमेशा हमारे दिल और यादों में रहेंगी।

मेरा विश्वास करो, मेरे प्यारे दोस्त, ये वास्तविक दुख की केवल औपचारिक शब्द की अभिव्यक्ति नहीं हैं। भगवान आपको यह दुःख सहने की शक्ति दे और भगवान से प्रार्थना करूँगा कि आप जल्दी इस दुःख से बाहर निकल सके।

आपका प्रिय मित्र,

अभिनाश शुक्ला

—————————————

लक्ष्मी नगर,

नई दिल्ली

Answered by nazmasheikh85
1

Explanation:

रामनगर

मुंबई,

प्रिय मित्र सिद्धार्थ

सप्रेम नमस्कार !

कल मुझे दुखद समाचार मिला कि तुम्हारी माताजी का अचानक देहांत हो गया है। सुनकर हृदय को गहरा आद्यात लगा। अभी परसों ही तो मैं उनके दर्शन करके लौटा हूँ। वे पूर्णतया स्वस्थ और प्रसन्न थीं। फिर न जाने, यह अनहोनी कैसे हो गई!

कैलाश ! इस गहरे दुख की घड़ी में अपने-आप को सँभालना । मै तुम्हारे कष्ट को समझ सकता हूँ। माँ के शीतल आँचल की कमी को अनुभव कर सकता हँू। परंतु उस परमात्मा के सामने सब विवश है। ऐसा मान लेना, जिसने उन्हें दुनिया में भेजा था, उसी ने वापस अपने पास बुला लिया। परमात्मा ने माँ को अपनी शरण में ले लिया है। वह माँ की आत्मा को शांति दे तथा तुम्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे।

तुम्हारा शोकाकुल

वरूण यादव

Similar questions