आपके दृष्टिकोण में एक डॉक्टर का गुण क्या-क्या है ?
Answers
Answer:
आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (नेशनल डॉक्टर्स डे) है. मैं प्राय: अपने हर स्वास्थ्य विषयक लेख में सलाह दिया करता हूं कि आप फलानी तकलीफ के लिए ‘अच्छे डॉक्टर’ की सलाह ले लें. इसे पढ़कर कई बार, कई लोगों ने मुझसे पूछा है कि आखिर हम अच्छे डॉक्टर पहचानें कैसे?
क्या बड़ी-सी कार से उतरने वाला, लकदक चैंबर में बैठने वाला, फिल्मी हीरो जैसा चमकने वाला, किसी मार्केटिंग मैनेजर वाली बनावटी मुस्कान और मीठी भाषा बरतने वाला डॉक्टर ‘अच्छा डॉक्टर’ है? क्या अखबारों, मीडिया, कॉन्फ्रेंसों आदि में लगातार महिमामंडित होने को ‘मैनेज’ करने वाला ही ‘अच्छा डॉक्टर’ होता है?... मुझे क्षमा करें, लेकिन मैं 21वीं सदी के गुंताड़ों, जुगाड़ों तथा बाजार की प्रतिस्पर्धा में, मरीजों की तरफ से आंखें मूंदकर ‘बड़ा डॉक्टर’ बनने के लिए भागने वालों की बात नहीं करता. माना कि हर सदी की अपनी चुनौतियां होती हैं और थोड़ी बहुत मार्केटिंग शायद आजकल की डॉक्टरी में भी लगती होगी पर हर सदी में ‘अच्छा डॉक्टर’ तो सबसे पहले ‘अच्छा’ ही होता है. वैसे, आज भी बहुमत अच्छों का ही है, पर चीजें धीरे धीरे गैर-अच्छों के हाथों में आ रही हैं.