Hindi, asked by ohlyanrohit312, 8 months ago

आपकी दृष्टि में नई दिल्ली की कायापलट क्यों और कैसे होने लगीclass 10 ​

Answers

Answered by sahuom2314
5

Answer:

नई दिल्ली की क्या पलट क्यों होने लगी  

नई दिल्ली की कायापलट इसलिए होने लगी, क्योंकि ब्रिटेन की महारानी रानी एलिजाबेथ नई दिल्ली आने वाली थी। भारत उस समय नया-नया ही स्वतंत्र हुआ था और अंग्रेज भले ही हमें छोड़ कर चले गए थे, लेकिन भारत गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह उबर नहीं पाया था। इसीलिए ब्रिटेन की महारानी के आगमन पर भारतीयों हुक्मरानों को ऐसा लगने लगा है, जैसे उनकी स्वयं की कोई महारानी आ रही हों। उनके स्वागत सत्कार के लिए भारत की राजधानी दिल्ली की साफ सफाई का अभियान शुरू हो गया और सरकारी भवनों को साफ सफाई कर रंग रोगन कर उन्हें चमकाया जाने लगा।

जगह-जगह कूड़े के ढेर उठाने उठाए जाने लगे।  ब्रिटेन की महारानी रास्ते में कहीं झुग्गी-झोपड़ियों को ना देख लें, इसके लिए झुग्गी झोपड़ियों को हटाया जाने लगा। सड़कों पर तोरण द्वार सजाये जाने लगे। सरकारी भवनों पर झंडे लगाए जाने लगे। पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद की जाने लगी। भारत और ब्रिटेन की मित्रता के स्लोगन लिखे बैनर जगह-जगह टांगे जाने लगे। इस तरह महारानी के स्वागत हेतु नई दिल्ली की पूरी तरह कायापलट की जाने लगी।

Explanation:

होप इट हेल्प्स

Similar questions