Hindi, asked by gautamkashyap217, 2 months ago

आपके द्वारा छुट्टी में किए गए कार्य को बताएं न्यूनतम 10 कार्य​

Answers

Answered by jyotidevi2393
16

खाना, पीना, देर तक सोना, जमकर टीवी देखना, और दिनभर फोन चलाना।

just joking

here is your answer

पढ़ाई करना

नई - नई कलाएं सीखना, जैसे चित्रकारी, पेंटिंग आदि।

आने वाली परीक्षाओं की तैयारी करना

खेलना

टीवी देखना

अच्छी - अच्छी किताबें पढ़ना

गृहकार्य करना

Answered by rajraaz85
2

Answer:

मेरे द्वारा छुट्टियों में किए गए कार्य निम्नलिखित है।

१. इन छुट्टियों में मैंने सबसे पहले मेरा होमवर्क पूरा किया जो मुझे हमारे शिक्षकों ने दिया था।

२. होमवर्क के अलावा मैंने हर रोज आगे आने वाली परीक्षा की भी थोड़ी बहुत तैयारी मतलब पढ़ाई की।

३. मैं हर रोज मेरी मां के कामों में हाथ बटाता था।

४. हफ्ते में एक या दो दिन में मेरे पिताजी के साथ हमारे खेतों में जाता था।

५. हर रविवार को जब मेरे परिवार के हर एक सदस्य को छुट्टी होती तो हम लोग साथ में टीवी देखते थे।

६. इन छुट्टियों में मैंने क्रिकेट भी बहुत खेली।

७. दोपहर को अक्सर हम गांव के नदी में नहाने जाते थे।

८. छुट्टियों में हर दिन मैं सुबह उठकर व्यायाम करता था।

९. किसी किसी दिन मैं दोस्तों के साथ साइकिल पर घूमने जाता था।

१०. छुट्टी खत्म होने के कुछ दिन पहले हम हमारी कुल देवता के मंदिर गए थे।

११. मैं अपने बहुत से रिश्तेदारों को इन छुट्टियों में मिला।

Similar questions