Hindi, asked by ritikbhoyar06, 2 months ago

आपके द्वारा जीती गई किसी प्रतियोगिता और उसमें प्राप्त पुरस्कार के बारे में लिखिए

Answers

Answered by gd943935
13

मैंने प्रतियोगिता में भाग ली थी जो प्रतियोगिता सुंदर अक्षरों में लिखने वाली थी जिसमें मैंने द्वितीय स्थान पाया । उस स्थान पर मुझे पाँच हजार रुपए मिले जिससे मैं अनेक कार्य कर सकती हूं ।जैसे कई गरीबों को खाना खिलाना ,कई बच्चों को खिलाने देना ,कुछ रुपए बचे तो उनके लिए अच्छे शिक्षा का प्रबंध करना अनेक कार्य हो सकते हैं इन पैसों से उस पैसे से अनेक बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो सकती है ।जिस से भी बड़े होकर हमारे देश का नाम रोशन कर सकते हैं। मेरी एक मेहनत के कारण उन्हें में अच्छी शिक्षा दे सकता हूं ।इस मदद के कारण मुझे अनेकों की दुआएं मिलेगी ।प्रतियोगिता में जीते पैसों का सदुपयोग भी होगा ।

Answered by chand1351
3

Explanation:

आपके द्वारा जीती गई किसी प्रतियोगिता और उसमें प्राप्त पुरस्कार के बारे में लिखिए

Similar questions
Math, 2 months ago