Hindi, asked by darshit712, 10 months ago

आपके द्वारा की गई किसी एक यात्रा के दौरान उस स्थान के परिवेश के बारे में लिखिए।
(शब्द सीमा 80 - 100 शब्द)
please resend the pic anitasing095​6

Answers

Answered by fungames71717
1

बेकन के अनुसार बचपन में यात्रा करना शिक्षा का एक भाग है, एवं बड़े होने पर यह अनुभव का एक भाग है । कुछ लोग अलग तरह से भी सोचते हैं उनके लिये चर्च एवं मठों में जाना, महल एवं किलों में जाना पुरातन एवं खंडहरों में एवं पुस्तकालय एवं विश्वविद्यालयों में जाना केवल समय ही बरबादी है ।

वह यह भी कहते हैं कि व्यक्ति इनके बारे में पढ़ सकता हैं अथवा तस्वीरें देख सकता है जिनमें विश्व की महत्वपूर्ण जगहों को देखा जा सकता है । किन्तु वह भूल जाते हैं कि सत्य को पास से देखने उसे छूने एवं महसूस करने से एक अलग प्रकार की सन्तुष्टि एवं रोमांच की अनुभूति होती है ।

यात्रा करना एक महंगा शौक है किन्तु यह वित्तीय घाटे की भरपाई करता है । अगर एक यात्री को जीवन में एवं इसके आविर्भाव में रुचि है तो वह अपने को व्यस्त एवं प्रसन्न रखने के लिये बहुत सी खोज कर सकता है ।

समाजशास्त्र का एक विद्यार्थी विश्व के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों के रीतिरिवाजों एवं धर्मिक अनुष्ठानों से बहुत कुछ प्राप्त कर सकता है । इतिहास का एक विद्यार्थी ऐतिहासिक स्मारकों से इतिहास का जीवत ज्ञान प्राप्त कर सकता है ।

एक इन्जीनियर वास्तुशिल्प की विभिन्न इमारतों को देख कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकता है । वास्तव में यात्रा से व्यक्ति हर चीज पा सकता है जो उसके ऐन्द्रिय एवं बौद्धिक ललक को सन्तुष्ट करती है । यात्रा का शौक होने पर हम अपने खाली समय में व्यस्त रहते है ।

Answered by bhatiamona
5

आपके द्वारा की गई किसी एक यात्रा के दौरान उस स्थान के परिवेश के बारे में लिखिए।  (शब्द सीमा 80 - 100 शब्द)

मैं इन गर्मियों की छुट्टी में पर्वतीय स्थल शिमला घूमने गई थी | मैं अपने परिवार के साथ शिमला गई थी। हम वहाँ एक हफ्ता रुके। हम रात को बहार तंबू लगा के सोए| यह मुझे बहुत रोचक घटना लगी| बहुत मज़ा आया रात बहार| ठंडी हवाएँ बहुत अच्छी लग रही थी। हम वहाँ जाखू मंदिर और तारा देवी गये। कुफरी , नाल्देहरा जहां इतनी अच्छे पहाड़ और शान्तिः मैं मज़ा आ गया सब देखने का। हम सब  काफ़ी जगह घूमने गए| शिमला में ट्रेन का सफर भी किया जो की बहुत मन मोहित है वह धीरे-धीरे ट्रेन का चलना और पहाड़ों के बीच से जाना बहुत अच्छी -अच्छी दृश्य देखने को मिले| शिमला एक बहुत अच्छी जगह है घूमने के लिए वहाँ का मौसम बहुत अच्छा है। यह यात्रा मेरी सब यादगार वाली थी|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11201248

Essay parvatiya stahl ki Yatra

Similar questions