Hindi, asked by SiddhikaGupta07, 1 month ago

आपके दशहरे की छुटियाँ कैसे मनाई? अपने मित्र को ये बताते हुए पत्र लिखो​

Answers

Answered by devaryan2306
0

010000101010100011110101

Answered by MrPapaKaHelicopter
2

उत्तर

__________________________________

दिल्ली

खुशहाल चौक

दिनांक: 15/05/2020

प्रिय सुरेश,

नमस्ते।

‪‪ㅤㅤㅤ‪‪ㅤㅤㅤ‪‪ㅤㅤㅤ मैं यहां पर सब कुशल हूं और आशा करता हूं परिवार सहित आप भी कुशल मंगल होंगे।

जैसा कि आपको पता है पिछले सत्ता हमने और हमारे मोहल्ले में दशहरा मनाया गया जिसमें हम कई प्रकार की खानपान तथा कई प्रकार के पहनावे पहने और हम खूब मस्ती किए जैसा कि तुम जानते हो दशहरा (विजयादशमी या आयुध-पूजा) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। अश्विन (क्वार) मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है।

अतः हमने तुम्हें बहुत याद किया।

तुम्हारा मित्र राजीव

_________________________________

 \\  \\  \\  \\  \\ \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙ⌨}

Similar questions