आपके विचार में धर्म ने समाज को पीछे धकेला है या आगे बढ़ाया है?तर्क सहित लिखें
Answers
Answered by
2
Answer:
धर्म में समाज को आगे ही बढ़ाया है अगर हर व्यक्ति अपने धर्म को शिद्दत से निभाई और पूरे सम्मान के साथ अपने धर्म के साथ चले तो हर व्यक्ति का कल्याण होना है हमारा धर्म केवल हिंदू या मुसलमान नहीं है हमारा धर्म है इंसानियत मतलब अगर कहीं कुछ गलत है तो हमें उसे रोकना है यही हमारा धर्म है
धर्म के मार्ग पर चलते हुए अधिकांश हर व्यक्ति मुसीबतों का सामना करता है या हम यह भी कह सकते हैं कि धर्म का मार्ग सबसे ज्यादा कठिन है लेकिन जो व्यक्ति इस पर अपनी पूरी श्रद्धा से चलता है तो अंत में उसे सफलता प्राप्त होनी ही होती है धर्म के मार्ग पर चलने पर सफलता देरी से मिलती है पर अवश्य मिलती है
Hope it clears your query.
Please mark me brainliest
Similar questions