Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

आपके विचार से अंग्रेज ने यह पुराना लोटा क्यों खरीद लिया? आपस में चर्चा करके वास्तविक कारण की खोज कीजिए और लिखिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
101
उत्तर :
अंग्रेज ने पुराना लोटा इसलिए खरीद लिया क्योंकि पुराना बेढंगा लोटा खरीदने में उसका अपना अहंकार था। भले ही उसे पुरानी वस्तु खरीदने का कितना ही शौक ही न हो लेकिन उस समय पंडित बिलवासी मिश्र को नीचा दिखाने के लिए उन्होंने ₹५00 देकर बेढंगा लोटा खरीद लिया। दूसरा कारण यह हो सकता है कि वह अपने पड़ोसी मेजर डगलस को नीचा दिखाना चाहता था वह उन्हें दिखाना चाहता था कि उसके अलावा और कोई भी है जो पुरानी एवं ऐतिहासिक चीजों को खरीदकर भारत से इंग्लैंड ला सकता है। इन दोनों कारणों के कारण अंग्रेज ने पुराना बेढंगा लूटा खरीद लिया।

इसका मुख्य कारण व्यक्ति का अहम भाव है। हर व्यक्ति एक दूसरे को नीचा दिखाना चाहता है। अंग्रेज व्यक्ति खुद को मेजर डगलस से ऊंचा दिखाना चाहता था इसलिए उसने पुराना बेढंगा लोटा खरीद लिया था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by jyotibamba
72

Answer:

आपके विचार से अंग्रेज़ ने यह पुराना लोटा क्यों खरीद लिया? आपस में चर्चा करके वास्तविक कारण की खोज कीजिए और लिखिए।

Answer:

अंग्रेज़ को पुरानी ऐतिहासिक चीज़ें इकट्ठा करने का शौक था। उसके एक मित्र ने 300 रूपए देकर एक जहाँगीरी अंडा खरीदा था। उसे हीन दिखाने के लिए अंग्रेज़ ने यह लोटा, अकबरी लोटा समझकर 500 रूपए में खरीदा।

Similar questions