Hindi, asked by sitachetry865, 1 year ago

आपके विचार से आदशॅ मानव की जीवन-शैली कैसी होनी चाहिए?

Answers

Answered by rajraaz85
1

Answer:

आदर्श व्यक्ती ने हमेशा प्रयत्नशील होना चाहिए| आदर्श व्यक्ती ने सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए|

आदर्श व्यक्ती को उसकी मंजिल खुद तय करनी पडती है| दुसरो से अपेक्षा नही रखनी चाहिए| साधा जीवन उच्च विचार रखने चाहिए| एकाग्रता को सफलता की कुंजी समज कर काम करते रहना चाहिए|

आदर्श व्यक्ती का पुरा ध्यान उसके लक्ष पर होना चाहिए| जीवन में अध्यात्मिक, कर्मयोगी और विकासशील होना चाहिए|

जीवन हमेशा सार्थक और समृद्ध रखने का प्रयास करना चाहिए| इन सब बातों का ध्यान जीवन में रखना चाहिए तभी हम जीवन में सफल हो सकते है|

Answered by syed2020ashaels
0

आदशॅ मानव की जीवन-शैली कुछ इस प्रकार होनी चाहिए:

जब कोई आदर्शो से भरा जीवन जीता है तो वह प्रेरणा का पुंज बन जाता है।एक आदर्श जीवन के लिए बहुत सी बातो का थ्यान रखना पडता है।जैसे देने का आनंद पाने के आनंद से बडा है।

आदर्श जीवन की सच्चाई यह भी है कि अपनी मंजिल हमें खुद तय करनी है दूसरो से अपेक्षा नही रखना ,कुछ पाने के लिये कुछ खोना पडेगा,सादा जीवन उच्च विचार,दिखावे से दूर,एकाग्रता को सफलता की कुंजी मानकर काम करना,हमारा पूरा ध्यान हमारे लक्ष्य पर हो यही सब जीवन के आदर्श है जिन्हे अपने जीवन मे उतारकर अपना जीवन भी धन्य कर सकते है।

  • जीवन सरल, सहज और सात्विक होना चाहीए ।
  • जीवन तनाव मुक्तऔर चिंता मुक्त होना चाहीए ।
  • जीवन सुख, शांति और प्रेम से हरा भरा होना चाहीए ।
  • जीवन परोपकारी, प्रेरणादाई,सार्थक और समृध्ध होना चाहीए ।
  • जीवन आध्यात्मिक, विकासशील और कर्मयोगी जैसा होना चाहिए ।
  • जीवन लक्ष्य, आयोजन सहीत,और प्रयत्नशील होना चाहिए ।

Project code#SPJ2

Similar questions