Hindi, asked by bhagwansinghverma, 6 months ago

आपके विचार से एक सद्गुरु संपन्न व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा होता है​

Answers

Answered by shishir303
35

O आपके विचार से एक सद्गुण सम्पन्न व्यक्तित्व कैसा होता है?

हमारे विचार में एक सदगुण संपन्न व्यक्ति का व्यक्तित्व सभ्य, शिष्टाचारी, सदाचारी और गरिमामय होता है।

सदाचार, विनम्रता, दया, सत्य, अहिंसा, प्रेम और शिष्टाचार यह सभी सद्गुण कहलाते हैं। जिस व्यक्ति में यह गुण होते हैं, वह व्यक्ति विनम्र स्वभाव का होता है. वह मृदुभाषी होता है, वह हर किसी से शिष्टाचारपूर्वक बातें करता है। एक सद्गुण सम्पन्न व्यक्ति का स्वभाव सभ्य होता है। उसके अंदर हर किसी के प्रति प्रेम व दया का भाव होता है। वह सभी का सम्मान करता है।

इन सब सद्गुणों के कारण उसमें एक गरिमामय ओज आ जाता है, जो उसके व्यक्तित्व में झलकता है। इसलिए सदगुण संपन्न व्यक्ति का व्यक्तित्व सभ्य, सदाचारी और गरिमामय होता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by atharvtakpire4
0

Answer:

Yes it is the answer-----------

Similar questions