Hindi, asked by eshanaksips, 9 months ago

आपके विचार से हिंदी दिवस मनाने का औचित्य क्या है?​

Answers

Answered by santosh2698
10

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है ।इसका सम्मान करना हर भारतीय का धर्म होता है । हमें से कई भारतीयों की मातृभाषा हिंदी होगी इसलिए हम इस दिन को हिंदी को सम्मान देने के लिए मना सकते हैं ।अत्यधिक लोग हमारे विश्व में अंग्रेजी बोलते हैं लेकिन यह भारत देश अपने हिंदी से प्रचलित हो सकता है ।हिंदी की विशेषताएं और सम्मान देने के लिए यह हिंदी दिवस मनाना अत्यधिक जरूरी है ।अतः यह दिवस हिंदी को सम्मान और एक अच्छी भाषा सिद्ध करती है।

Answered by ranveerchoudhary01
1

Answer:

क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती थी इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Similar questions
Math, 9 months ago