Social Sciences, asked by maahira17, 1 year ago

आपके विचार से जनसाधारण ने मीरा को याद को क्यों सुरक्षित रखा?

Answers

Answered by nikitasingh79
8

जनसाधारण ने मीरा को याद को सुरक्षित रखा क्योंकि:

1. वह शाही परिवार से संबंध रखती थी कृष्ण की दीवानी थी।

2. उसके गीत तथा भजन उच्च जातियों के मानदंडों को खुले तौर पर चुनौती देते हैं।

3. उनके गीत राजस्थान तथा गुजरात में बहुत ही लोकप्रिय हुए और जनसाधारण के मन में समा गए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (ईश्वर से अनुराग) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14477143#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

जाति के प्रति वीरशैवों अथवा महाराष्ट्र के संतों का दृष्टिकोण कैसा था? चर्चा करें।

https://brainly.in/question/14484391#

बाबा गुरु नानक की प्रमुख शिक्षाएँ क्या थीं?

https://brainly.in/question/14483897#

Similar questions