Biology, asked by maahira17, 10 months ago

आपके विचार से किशोरों को ऐल्कोहॉल या ड्रग के सेवन के लिए क्या प्रेरित करता है और इससे कैसे बचा जा सकता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
12

किशोरों को ऐल्कोहॉल या ड्रग के सेवन के लिए निम्नलिखित कारण प्रेरित करते है -  

(1) किशोरों की प्राकृतिक जिज्ञासा अन्य व्यक्तियों को देखकर किशोरों में नशा करने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है।

(2) शैक्षिक व सामाजिक तनाव को भूलने हेतु।

(3) नशे को प्रगति के सूचक के रूप में देखने की भूल।

किशोर निम्न प्रकार से ऐल्कोहॉल या ड्रग के सेवन से अपने आपको बचा सकते हैं :  

(1) अच्छी संगत में रहकर।

(2) नशीले पदार्थों के आदी व्यक्ति से दूर रहकर।

(3) किसी भी दबाव में आकर नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करके।

(4) सकारात्मक कार्यों में व्यस्त रहकर।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानव स्वास्थ्य और रोग) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14908145#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

ऐसा क्यों है कि जब कोई व्यक्ति ऐल्कोहॉल या ड्रग लेना शुरू कर देता है तो उस आदत से छुटकारा पाना कठिन होता है? अपने अध्यापक से चर्चा कीजिए।  

https://brainly.in/question/14928351#

क्या आप ऐसा सोचते हैं कि मित्रगण किसी को ऐल्कोहल/ड्रग सेवन के लिए प्रभावित कर सकते हैं? यदि हाँ, तो व्यक्ति ऐसे प्रभावों से कैसे अपने आपको बचा सकते हैं?  

https://brainly.in/question/14928016#

Answered by Anonymous
4

Answer:

नशीले पदार्थों के आदी व्यक्ति से दूर रहकर।

किसी भी दबाव में आकर नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करके।

Similar questions