Hindi, asked by saurabh291, 11 days ago

आपके विचार से मां ने ऐसा क्यों कहा कि लड़की होना पर लड़की जैसा मत दिखाई देना

____ Class 10 _____​

Answers

Answered by Migyung
15

Answer:

मेरे विचार से लड़की की माँ ने ऐसा इसलिए कहा होगा कि लड़की होना पर लड़की जैसी मत दिखाई देना ताकि लड़की अपने नारी सुलभ गुणों सरलता, निश्छलता, विनम्रता आदि गुणों को तो बनाए रखे परंतु वह इतनी कमजोर भी न होने पाए। कि लड़की समझकर ससुराल के लोग उसका शोषण न करने लगे। इसके अलावा वह भावी जीवन की कठिनाइयों का साहसपूर्वक मुकाबला कर सके।

Answered by eswarivelan
1

Explanation:

मां चाहती है कि उसकी लड़की स्वभाव से सरल भोला और कोमल बना बनी रही दुनिया दा रोज ऐसे स्वार्थी चालक और रंग डालो ना बनी परंतु साथ ही वह उसे शोषण से भी बचाना चाहती है वह चाहती है कि उसके ससुराल वाले उसकी सरलता का गलत फायदा ना उठाएं उस पर अत्याचार ना करें इसलिए वह कहती है कि उसकी लड़की लड़की तो बने किंतु लड़की जैसे दिखाई ना दे |

hope it is helpful

Similar questions